जलालपुर अम्बेडकर नगर। कस्बा से लेकर गांव तक अवैध संचालित नर्सिंग होम व अस्पताल में गलत इलाज के चलते हो रही मौत व पैथोलॉजी सेंटर पर दी जा रही गलत रिपोर्ट पर जिलाधिकारी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मजिस्ट्रेट व पुलिस ने कई जगह छापेमारी की। छापेमारी में अपने परिचितों के अस्पताल व नर्सिंग होम बचने का आरोप लग रहा है । जलालपुर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध क्लीनिको पर छापेमारी की जिस से झोलाछाप डाक्टरों में हड़कम्प मचा रहा।
कई झोलाछाप डाक्टर अपने अवैध क्लिनिक का शटर गिरा कर मौके से फरार हो गए।एसडीएम जलालपुर सीओ देवेंद्र कुमार के संग स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने नगपुर बाजार की छापामारी की। बंगाली क्लीनिक पर टीम पहुंचने के पहले ही प्रैक्टिस कर रहा है चिकित्सक फरार हो चुका था ।बाजार वासियो का आरोप है कि इससे पहले ही जलालपुर सीएचसी से किसी कर्मचारी ने सूचना दे दी थी । नगपुर मोड़ से आगे स्वास्थ्य विभाग मे डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात मौर्य हड्डी अस्पताल को सीज कर दिया। जलालपुर नेवादा मुख्य मार्ग पर स्थित अयोध्या हॉस्पिटल की चेकिंग के दौरान चिकित्सक आदि के कागजात नहीं मिलने से इस पर भी कार्रवाई की गई है। यह अस्पताल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का बताया जा रहा है। मुंडेरा और रफीगंज बाजार में एक कमरे में चल रही क्लिनिक पर भी विभाग ने कार्रवाई की। देरशाम तक जांच अभियान जारी रहा।जिस से झोला छाप डाक्टरों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।