आलापुर अंबेडकर नगर । महिलाएं शिक्षित होने से अपनी शिक्षा के माध्यम से एक नहीं बल्कि दो घरों में शिक्षा के दीप जलाती हैं।उच्च शिक्षा के लिए तकनीकी शिक्षा भी जानना आवश्यक है तकनीकी शिक्षा के लिए स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प है। स्मार्टफोन शिक्षा के लिए ही प्रयोग करें और इसका गलत प्रयोग करने से बचें क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही शिक्षित समाज का निर्धारण करता है उक्त बातें एम एन डी महिला महाविद्यालय खरगूपुर में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अभिषेक कनौजिया ने कहा। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा से शुरूवात से हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बी एल यादव ने किया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय प्रबंधक राजबहादुर यादव ने किया। कार्यक्रम में राजेश यादव, छठ्ठू यादव,शीधार्थ यादव,विनय पांडे,सुधाकर प्रजापति,सहित सैकड़ो लोग और सैकड़ो छात्राएं मौजूद थी।