जलालपुर, अंबेडकर नगर। गंगा दशहरा त्यौहार के मौके पर नगर स्थित पक्का शिवाला घाट उष्मापुर पर अति प्राचीन तमसा नदी का पूजन एवं आरती कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट द्वारा चौथे वर्ष आयोजित कार्यक्रम में यजमान केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम से पहले भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना किया। भगवान सूर्य देव के अस्त होते ही घाट पर दीपों को प्रज्ज्वलित किया गया। यहां मौजूद महिला पुरुष श्रद्धालुओ ने तमसा नदी की आरती उतारी। पूरे घाट को 1100 सौ दीपो से रोशन कर दीप दान किया गया। पंडित राम दौर मिश्र के मंत्रोचार, शंखनाद और मां गंगा के उदघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। महिलाओ और युवतियों की अच्छी खासी भागीदारी रही।श् ाम चार बजे से शुरू कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।
इस दौरान घाट पर क्षेत्रीय वनाधिकारी स्नेह कुमार ने अन्य सहयोगियों के साथ नदी घाट पर कुल 11 पौधों को लगाया गया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम पौधा अवश्य लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे। इसे रोपित करने से ज्यादा देखरेख की जरूरत है।इस दौरान पाकड़ गुलर, पीपल आदि के पौध लगाये गए।
इस अवसर पर रिन्नू कसौधन, कुलदीप, गुलाब चंद, प्रवीण, अरुण यादव, आलोक बाजोरिया, विजय गुप्ता, संदीप अग्रहरी, अजय श्रीवास्तव, सियाराम अग्रहरी, हृदय शंकर मिश्र अशोक चौहान, गौरव उपाध्याय, स्वामी नाथ यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। नगरपालिका बड़े बाबू राम प्रकाश पाण्डेय जन्मेजय मिश्र अपनी टीम के साथ व्यवस्था में जुटे रहे। इस दौरान सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य तथा कोतवाल संतोष कुमार सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।