जलालपुर अंबेडकर नगर। अचार संहिता के चलते दो माह से बंद चल रही सम्पूर्ण समाधान दिवस पुनः बार तहसील सभागार में आयोजित की गई। संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव ने लोगो की शिकायतें और शत प्रतिशत गुणवत्ता परक निस्तारण का आदेश दिया। निमटिनी गांव के अनुज कुमार ने शिकायत करते हुए कहा कि गांव के विपक्षी द्वारा मेरे आबादी के जमीन पर कब्जा का प्रयास किया जा रहा है।बीते 18 महीने से अपने बैनामा शुदा खतौनी में अर्धनिर्मित मकान की छत ढलवाने के लिए पीड़िता पुष्पा निवासिनी नगपुर मुस्तफाद तहसील का चक्कर लगा रही है।शिवपाल गांव के करुण प्रकाश ने शिकायत किया कि गांव मे राशनकार्ड का सत्यापन किया गया परन्तु8माह बाद भी आख्या नही दिया गया। मंगुराडिला के राजाराम शर्मा ने बताया कि लगभग 20बार शिकायत के बाद भी नाली की पैमाइस नही की गयी। मंसूरपुर के धूप नारायण सिंह अदालती आदेश लेकर चकमार्ग से अवैध कब्जा हटाने की बीते दो वर्ष से शिकायत दर्ज करा रहे है।इस मौके पर कुल 144 शिकायते आई।समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह, सीओ देवेन्द्र कुमार के साथ जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह,जैतपुर थानाध्यक्ष वन्दना अग्रहरि ,स्नेह कुमार,अनिल कुमार त्रिपाठी समेत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।