अम्बेडकर नगर। धान की बुवाई ड्रिल मशीन या छिटकवा विधि से किसान करें, इससे कम लागत में अधिक उत्पादन होता है। उपरोक्त जानकारी भीटी ब्लाक के कृषि विभाग के बी टी एम उमेश सिंह ने अढनपुर गांव में आयोजित किसान पाठशाला में व्यक्त की किया।
ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर उमेश सिंह ने बताया की धान की रोपाई में लागत बहुत अधिक आ रही है इसको देखते हुए कृषि विभाग ने धान की बुवाई करने पर जोर दिया है उन्होंने बताया है की ड्रिल मशीन या छिटकवा विधि से बुवाई करके उसे पर पेंडा मैथलीन नामक दवा का छिड़काव करके किसान धान की अच्छी पैदावार कर सकता है, जिससे कम लागत आने के कारण किसान को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा और यह भी बताया कि किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी कर दी गई है जो बहुत जल्दी किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। अढनपुर गांव में आयोजित किसान पाठशाला में मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजय सिंह रहे। उनके अलावा किसान सुनील सिंह , वेद प्रकाश त्रिपाठी, हीरालाल निषाद अरविंद निषाद ,रामबालक मौर्या, राम उजागिर मौर्य, रामबहाल मौर्य ,छठठू राम, संतोष कुमार आदि दर्जनों किसान उपस्थित थे।