जलालपुर, अम्बेडकर नगर। बारात मे डीजे की धुन पर अवैध असलहा लेकर डांस करना व फोटो बनाकर सोशलमीडिया पर वायरल करना युवाओं को महंगा पड़ गया। पुलिस फोटो के वायरल होते ही धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया।
एक युवक की निशान देही पर अवैध असलहा बरामद करने की चर्चा जोरों पर है। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र से जुड़े दो गांव का है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना क्षेत्र के जगतूपुर बिल्टई गांव से एक राजभर परिवार के बेटे की शादी की बारात बीते तीन दिन पूर्व बसखारी थाना क्षेत्र के एक गांव में गई थी जहां कुछ युवको ने अवैध असलहा के साथ डीजे पर बज रहे भोजपुरी गानेपर डांस किया और उसका फोटो स्वयं के आईडी से पोस्ट कर दिया। फोटो वायरल होते ही मालीपुर की पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर आधा दर्जन से ज्यादा युवाओं को हिरासत मे लेते हुए बारी-बारी से पूछताछ कर उन्हें छोड़ता रही। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसमे से एक मुख्य युवक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से वायरल अवैध असलहा को बरामद कर लिया परन्तु पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं है। युवाओं को पकडकर छोडना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले मे क्या कार्यवाही करती है आने वाला समय बतायेगा। इस संबंध में सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया की मै छुट्टी पर हूं उक्त घटना की जानकारी नहीं है।