अयोध्या । सुशासन सप्ताह मनाने को लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह को जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की एक कार्यशाला 23 दिसम्बर को आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय एवं पंचायत स्तर पर सुशासन सप्ताह के तहत विशेष शिविर का आयोजन करने का निर्देश जारी कर दिया गया।
सुशासन सप्ताह 25 दिसम्बर तक चलेगा। जिसके अन्तर्गत भारत सरकार की केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली में लम्बित लोक शिकायतों का निराकरण, स्टेट पोर्टल (आई0जी0आर0एस0) में प्राप्त लोक शिकायतों का निराकरण, आनलाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्वि करना, सर्विस डिलीवरी आवेदनों का निस्तारण सुशासन के क्षेत्र में किये गये नवाचारों के फोटोग्राफ के साथ अपलोड किया जाना के साथ लोक शिकायतों के निराकरण के सम्बंध में जनपदों द्वारा एक सफलता की कहानी को पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आयोजित होने वाले कार्यशाला में भारतीय प्रशासनिक सेवा के ऐसे सेवानिवृत्त अधिकारी जिनके द्वारा सम्बंधित जिले में जिलाधिकारी पद पर अपनी सेवा दी हो, को कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जायेगा।