जलालपुर अंबेडकर नगर। हल्की सी बरसात में ही ब्लॉक परिसर में पानी भर गया जो ब्लॉक परिसर में बने साफ सफाई व नालियों की व्यवस्थाओं पर सवाल पैदा कर रहा है। विदित हो कि जलालपुर ब्लाक परिसर में पानी के निकासी के लिए नाली तो बनवायी गई है परंतु नाली के साफ सफाई के अभाव में कचरो से पटा पड़ा है जिसकी वजह से गुरुवार के हुई बरसात में पानी की निकासी नालियों के द्वारा नहीं हो पा रही है और ब्लॉक परिसर में पानी का जमाव हो गया है। इस तरीके से ब्लॉक परिसर में ही पानी का जमाव होना ब्लाक अधिकारियों के उदासीनता की रवैया पर सवाल पैदा करता है कि जब ब्लॉक ही अपनी साफ सफाई में ध्यान नहीं रख पा रहा है तो अन्य स्थानों का साफ सफाई और विकास ब्लॉक के जरिए कैसे हो पाएगा।