अम्बेडकर नगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण को भारी संख्या में करने तथा उनके संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करते हुए किछौछा चौकी इंचार्ज प्रियंका पाण्डेय के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य असलम अब्बास द्वारा आम, जामुन तथा पीपल के वृक्ष का रोपण किया गया। विकासखंड बसखारी के ग्राम सभा बेला परसा में क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा बसखारी थाना महिला निरीक्षक प्रियंका पाण्डेय के नेतृत्व में दर्जनों से अधिक वृक्ष विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष से हमें जीवन दायनी वायु के साथ शीतल एवं शुद्ध फल प्राप्त होता है। ब्रिज जहां हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं वही शरीर के पोषण के लिए अनेक प्रकार की औषधियां भी उपलब्ध कराती हैं इसलिए अधिक से अधिक औषधि एवं छायादार वृक्षों का रोपण करना चाहिए। इस दौरान उप निरीक्षक वंदना सरोज, उप निरीक्षक वंदना मौर्य ,कांस्टेबल अमित चौरसिया, महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह, सौरभ, संदीप यादव, शिवपाल, अंकित, अशोक आदि लोग मौजूद रहे।