अयोध्या। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह राम लला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सर्किट हाउस पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल जैसे ही निकला वैसे ही विपक्ष लोगों की आवाज धीमी हो गई बल्कि लुप्त हो गई। जो एग्जिट पोल आया है उससे ज्यादा ही सीट एनडीए को मिलेगी। मैं शुरू से कह रहा था इनमें कोई दम नहीं है, ये ऐसा गठबंधन है जो तुरंत बिखर जाएगा। यह लोग कभी अपने नेता को चुन नहीं सके। इनका कोई भविष्य नहीं है। इसलिए इस गठबंधन ने 1 जून को बैठक किया। चार जून को बैठक नहीं किया क्योंकि यह लोग जानते हैं 5 जून के बाद यह गठबंधन कहीं नहीं रहेगा। हम लोग कहते थे 400 के आसपास आएंगे, 400 सीट एनडीए को मिलेगी। जनता हम लोगों के साथ है और जनता साथ इसलिए है कि हम लोगों ने देश को मजबूत बनाया है और विकास किया है।
प्रदेश में हो रही बिजली कटौती पर बोले आरके सिंह, कहा उत्तर प्रदेश को जितनी बिजली चाहिए थी उतनी बिजली दिया, उत्तर प्रदेश को और बिजली चाहिए होगी तो हम और बिजली देंगे 10 दिन पहले कुछ और बिजली की मांग आई थी उसको दे दिया गया है। अभी और बिजली यूपी को चाहिए होगी तो और देंगे। उत्तर प्रदेश में बिजली की कटौती नहीं होनी चाहिए। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से इस संबंध में बात की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ईश्वर को धन्यवाद दूंगा कि आज मुझे उनका दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मतदान समाप्त होने के बाद में अयोध्या पहुंचा हूं ताकि राम लला का दर्शन कर सकूं । उत्तर प्रदेश के लिए बिजली के बारे में क्या कर सकता हूं। यह व्यवस्था भी देखनी है।