◆ एक दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला था शव
जलालपुर अंबेडकर नगर। चाकू से वार कर युवती को घायल करने वाले युवक के मौत के मामले में पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर तीन के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस को तहरीर देने और आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन के बाद परिजन दाह संस्कार के लिए तैयार हो गए।घटना बसखारी बाजार में बीते मंगलवार को घटित हुई है। मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर गांव निवासी रामकिशन के पुत्र मोहित गौड़ का शव बसखारी बाजार स्थित एक दुकान में फंदे से शव लटकता हुआ मिला था।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम भेजा। परिजन पोस्टमार्टम के पश्चात शव लेकर गांव चले गए जहां परिजनों ने दाह संस्कार से इनकार कर दिया। पुलिस देर रात 11 बजे तक दाह संस्कार करने के लिए मान मनौवल मे जुटी रही परनिंदा परिजन तैयार नहीं हुए।अन्ततःपुलिस रात में लौट गई। बुधवार की सुबह मृतक के पिता राम किसुन ने मालीपुर पुलिस को श्याम प्रसाद उर्फ झिनकू,नीतू और नीतू का भाई और उसकी बहनों के नाम अज्ञात निवासी बसखारी के विरुद्ध बेटे की हत्या कर शव को अपने ही दुकान में लटकाने की तहरीर दी।पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।
संयुक्त चिकित्सको की टीम ने किया पोस्टमार्टम कराया वीडियोग्राफी
शव को प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत होता था कि युवक को मारकर लटका दिया गया है। इसी आशंका मे लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे। परन्तु जब पोस्टमार्टम चिकित्सको की संयुक्त टीम द्वारा कराते हुए वीडियोग्राफी भी कराई गई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आया। इसके बावजूद परिजन कुछ मानने को तैयार नही रहे।
सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि दो ज्ञात और कुछ अज्ञात के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।घटना बसखारी में घटित हुई जिसे वहां स्थांतरित कर दिया जाएगा।