अयोध्या। विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया गया। पुष्पराज फौव्वारा स्थित सावरकर के प्रतिमा पर करियप्पा नगर समरस्ता प्रमुख दिनेश जायसवाल व विवेकानन्द नगर बस्ती प्रमुख, अधिवक्ता राजीव शुक्ल ने मार्ल्यापण किया। हिन्दू महासभा के कार्यकताओं ने भी प्रतिमा का माल्यापर्ण किया।
दिनेश जायसवाल व अधिवक्ता राजीव शुक्ल संयुक्त रूप से कहा कि सावरकर महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक के साथ हिन्दुत्व पुरोधा भी थे इसी वजह से मुस्लिम तुष्टिकरण करने वाले विरोधी दलों के नेताओं ने उनका अपमान और अपने छुद्र राजनीतिक लाभ के लिए उनका विरोध आज तक कर रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर व्यवस्था प्रमुख विवेक जी अग्रवाल, विवेकानन्द नगर के सहकार्यवाह सुनील जी, बस्ती प्रमुख दिनेश कन्नौजिया, पूर्व पार्षद अनुभव जायसवाल अन्नू, एवं अजय ओझा मौजूद रहे।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पाण्डेय ने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर की शक्ति के ऐसे पुंज क्रांति के नक्षत्र का चिरंतर ज्योतिपुंज के रुप में प्रतिष्ठित हैं जिनसे एक असीम ऊर्जा ग्रहण कर बिना विचलित हुए हर हिन्दुत्ववादी अपने कर्तव्य पथ पर निरन्तर अग्रसर था है, और हमेशा रहेगा।
इस दौरान प्रमुख रूप महान्त राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा, अधिवक्ता आदर्श मिश्रा ,अधिवक्ता अजेंद्र पांडेय, अधिवक्ता अशेद्र पांडेय , अधिवक्ता अतुल पाठक, अधिवक्ता शिवम पांडेय, अधिवक्ता शशांक पांडेय, हीरामणि पांडेय, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।