Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजानलेवा हमले के आरोपी का टीन शेड में लटकता मिला शव,हत्या की...

जानलेवा हमले के आरोपी का टीन शेड में लटकता मिला शव,हत्या की आशंका

बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी कस्बे के मुख्य चौराहे से चंद कदम की दूरी पर 307 के आरोपी युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ पाए जाने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के कपड़ों में लगी मिट्टी व पैर पूरी तरह से जमीन पर पड़ा होने के कारण शंका जताई जा रही है कि प्रकरण को आत्महत्या का रूप देने के लिए युवक की हत्या कर शव को लाकर चाय की दुकान में टांग दिया गया। सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला प्रेम प्रसंग का भी बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मृतक युवक मोहित निवासी कांदीपुर थाना मालीपुर का प्रेम प्रसंग बसखारी निवासी एक युवती से चल रहा था। जिसको लेकर युवक सोमवार को यूनियन बैंक के बगल स्थित युवती के चाय की दुकान पर पहुंच गया। और शादी करने के लिए परिवार पर दबाव बनाने लगा। परिजनों ने जब मना किया तो युवक ने चाकू से युवती के ऊपर हमला कर दिया। और मौके से फरार हो गया। परिजनों के द्वारा बसखारी पुलिस को सूचना देते हुए आनन फानन में घायल अवस्था में युवती को अस्पताल ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बसखारी पुलिस ने युवती के पिता कल्लू के प्रार्थना पत्र पर युवक के विरुद्ध 307 सहित अन्य संगेय धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी। कि इसी बीच मंगलवार की सुबह युवक का शव चाय की दुकान में टीन शेड की बल्ली से लटकता हुआ पाया गया। युवक का शव जिस टीन शेड की बल्ली से लटक रहा है। उसकी ऊंचाई करीब 8 फीट बताई जा रही है और फंदे की लंबाई करीब 4 फीट बताई जा रही है।साथ ही मृतक युवक के कपड़ों में लगी मिट्टी भी युवक की मौत के पहले हाथापाही की तरफ इशारा कर रही हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि इस मामले को लेकर किसी तीसरे से युवक का विवाद हुआ हो। और उसने मौके का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को चाय की दुकान में लाकर टांग दिया। मामला क्या है यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर कब्जे में ले लिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर इस प्रकरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments