जलालपुर अम्बेडकर नगर । गरीबो,दलितों व शोषितों को भाजपा ने सम्मान देने का कार्य किया है, इससे पूर्व अन्य सरकारो ने छलने का कार्य किया। अब इनके झांसे मे कोई फसने वाला नही है। उक्त बातें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भाजपा प्रत्याशी रीतेश पान्डेय के समर्थन मे आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए खानपुर हुसैनाबाद लखनिया बाग मे कही। उन्होंने विपक्षियो पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा,निषाद अन्य सहयोगी दलों के सभी कार्यकर्ताओं ने बंदूक की ताकत दिखाने वालों को खत्म करते हुए कमल को जिताया है इस बार भी जिताएंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कि सरकार ने महिलाओं की तरक्की के लिए अनेक योजनाए चलायी है जिसका लाभ सीधे मिल रहा है।शोषित,दलित व वंचित वर्ग सम्मान की जिन्दगी जी रहे है अन्य सरकारो ने आइना दिखाने का काम किया है सिर्फ ठगा है।इस बार पुनः भाजपा सरकार बनाने वाली है।विपक्षियो के पेट मे दर्द शुरू हो गया है।मुझे 302 का मुलजिम फर्जी बनाया तथा जेल में डालकर हत्या करने का प्रयास किया। लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडेय ने कहा कि आपके परिवार का बेटा हूं।आपके खून पसीने से सींच कर बड़ी हुई विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा ने मुझ पर जिस तरह से आशा और विश्वास कर लोक सभा का प्रत्याशी बनाया है उसे आपके आशिर्वाद और समर्थन से ही जीत में बदला जा सकता है। उन्होंने ने अपील करते हुए कहा कि आने वाली 25 मई को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए ,अपने सपनों को साकार करने के लिए कमल के फूल पर वोट देकर भाजपा की सरकार बनाए। विधानसभा संयोजक अनन्तराम मिश्र के संयोजन एंव निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष संजय निषाद की अध्यक्षता मे आयोजित हुई ।विधानसभा मीडिया संयोजक विकाश निषाद लोकसभा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक अंकुर राज तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव, किमो जिलाध्यक्ष रामकिशोर राजभर, ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन नाथ , राम अचल निषाद, प्रेम बहादुर निषाद, प्रेम शीला यादव, माखनलाल निषाद, शीतल रानी, सुनील गुप्ता, राजाराम मौर्य, ,निषाद पार्टी के जिला,विधानसभा,मंडल पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।