अम्बेडकरनगर। जिले में मतदान शत प्रतिशत हो इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा लगातार अपील की जा रही है इसी क्रम में शनिवार को जिले की प्रतिष्ठित संस्थान रजत पब्लिक इंटर कॉलेज औलियापुर अकबरपुर द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर “जागरूक देश का है पहचान,शतप्रतिशत हो मतदान” स्लोगन के साथ मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील की गई। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में निकली गई इस जागरूकता रैली में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक सभा चुनाव में मतदान हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय की शिक्षिका माधुरी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन और प्रधानाचार्य के नेतृत्व में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है जिस दौरान नुक्कड़ नाटक समेत विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। माधुरी ने यह भी कहा कि युवा मतदाताओं से अपील है कि इस महा पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। । प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोक तंत्र के इस माह पर्व के लिए अंतिम मतदाता को जागरूक करना है जिससे शत प्रतिशत मतदाता अपने अपने बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
इस दौरान उपासना ,माधुरी,बबिता,अनुपम,अरविंद पाण्डेय, पूजा,साक्षी,तनु,अमृता श्रेया, विनीता समेत अन्य शिक्षक शिक्षिका शामिल होकर इस जागरूकता रैली को सफल बनाया।