◆ एक सप्ताह पूर्व टीका लगने के बाद हो गईं थी बच्ची की मौत
जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस टीका लगाने से हुई बच्ची की मौत के मामले में आखिरकार जिला अधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ने पहुंच कर सप्ताह भर बाद कब्र से बच्ची का शव खुदवा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरा द्वारा आशा व एएनम खानपुर हुसैनाबाद (खपुरा) में पहुंचकर 18 बच्चों को टीका लगाने का कार्य किया। टीका लगाने के बाद जिसमें कई बच्चे बीमार हो गई जिनका इलाज के बाद स्वास्थ्य ठीक हुआ लेकिन वही 6 माह की बच्ची सुनैना पुत्री चंदन की तबीयत खराब हो गई और इसकी मौत हो गई थी। पिता चंदन द्वारा कटका थाना में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी, मौत के बाद पिता ने अपनी पुत्री का शव कब्र में ले जाकर दफना दिया था । शिकायत पर जिला अधिकारी के निर्देश पर शनिवार को कब्र स्थल पर मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में शव को खुदवाते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
फिलहाल अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की बच्ची की मौत किस वजह से हुई थी। समाचार साक्ष्य का संकलन करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को घटनास्थल पर जहां जाने से रोका गया वही फोटो लेने से भी मना किया गया।