जलालपुर अंबेडकर नगर। पिकअप और ऑटो में हुई टक्कर में जहां एक की मौत हो गयी वही कई घायल हो गए। राहगीरों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से नगपुर भेजवाया जहां परिजन पोस्टमार्टम को तैयार नहीं हुए और शव लेकर वापस लौट गए। दुर्घटना मालीपुर थाना के सुरहूरपुर बाजार के पास घटित हुई। जौनपुर जनपद के खेतासराय निवासी मोहम्मद अरशद अपने परिजनों के साथ अकबरपुर बहन के घर से शुक्रवार देर शाम ऑटो से वापस लौट रहे थे। जब ऑटो सुरहूरपुर बाजार से आगे निकली तो शाहगंज की तरफ से आ रही पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर से ऑटो पलट गया और उसमे बैठे आधा दर्जन महिला पुरुष चोटहिल हो गए। दुर्घटना की खबर पर भीड़ इकट्ठा हो गई।लोगो ने ऑटो मे दबे लोगो को निकाला और एंबुलेंस बुलाकर नगपुर अस्पताल भेज दिया। नगपुर अस्पताल में चिकित्सक की टीम ने घायलों का इलाज किया और अंधेंड मोहम्मद अरशद को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची जलालपुर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही थी इधर परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर शव वापस अपने गांव लेकर चले गए।अधीक्षक डा जयप्रकाश ने बताया कि ऑटो में बैठी एक महिला का हाथ टूट गया है शेष को सामान्य चोटे आई थी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए।लिखित देकर शव को अपने घर लेकर चले गए।