Sunday, April 20, 2025
HomeUncategorizedमातृत्व एकेडमी में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

मातृत्व एकेडमी में आयोजित हुआ सम्मान समारोह


अयोध्या । अशर्फी भवन चौराहा स्थित बी एस एन एल ऑफिस के पीछे मातृत्व एकेडमी स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी रहे। पूर्व शिक्षा मंत्री का विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार ने बुके देकर व माला पहनकर स्वागत किया। सरस्वती मां की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई।

मातृत्व ऐकडमी के प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय में लगभग 150 बच्चों का पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिन बच्चो ने खेल में, विज्ञान प्रदर्शनी में , कला और क्राफ्ट के क्षेत्र के साथ पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें सम्मानित किया गया है।

बच्चों को पूर्व शिक्षा मंत्री ने मोमेंटो, मेडल, पेन, गुलाब, और राम जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को बधाई दिया और विद्यालय प्रबंधन को बधाई दिया और सभी बच्चों को संदेश दिया की मन लगाकर कर पढ़ाई करें। आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और विद्यालय और अपने जिले का नाम रोशन करें।

इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर अशर्फी भवन के पीठाधीश्वर माधवाचार्य, समाज सेवीं नंदकुमार गुप्ता उर्फ नंदू प्रबंधक संतोष कुमार व मातृत्व एकेडमी स्कूल के अध्यापक, अध्यापिका व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments