Monday, April 21, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरबसखारी के शरद यादव को मिला नेशनल लाइफ सेवर अवार्ड

बसखारी के शरद यादव को मिला नेशनल लाइफ सेवर अवार्ड


बसखारी अंबेडकर नगर। प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव को नेशनल लाइफ सेवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। हालांकि नेशनल एन जी ओ क्लब के द्वारा दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते शामिल नहीं हो पाए थे।लेकिन संस्था के द्वारा विगत दिनों उन्हें प्रशास्त्रि पत्र एवं अवार्ड भेज कर सामाजिक कार्यों के लिए बधाई दी गई।समाजसेवी शरद यादव की इस उपलब्धि पर पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के से जुड़े सदस्यों के साथ उनके चाहने वालों में खुशी व्याप्त है। बता दे कि वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण, गरीब व अनाथ बच्चों की शिक्षा, गरीब बेटियों के हाथ शाही अंदाज में पीले करने सहित कई समाजसेवी कार्य उनकी दिनचर्या में शामिल है। शरद यादव की सबसे बड़ी उपलब्धि कोरोना काल में किए गए सामाजिक कार्यों के साथ 26 गरीब बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा एवं अब तक 63 गरीब बेटियों की शादी शाही अंदाज में करना है। वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव को नेशनल एनजीओ क्लब के संस्थापक एडवोकेट शुभम द्विवेदी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अवार्ड देकर दिये गए सम्मान को लेकर संगठन के कोषाध्यक्ष जावेद राइन, अभिषेक यादव,राहुल यादव, इरफान अहमद, डॉ आर एस मौर्य,डॉक्टर अरविंद मौर्य, डॉक्टर एम एल मानिकचंद, सत्यम सिंघल, मोहम्मद अहमद आदि लोगों ने शरद यादव को बधाई देते हुए संस्था के प्रति आभार प्रकट किया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments