◆ पत्रक व मतदाता पर्ची को लेकर कार्यकर्ता हर घर की कुण्डी खटखटाएं – गिरीश पति त्रिपाठी
◆ पीएम मोदी ने दी है सुरक्षा व सम्मान के साथ विकसित भारत की गारंटी – वेद प्रकाश गुप्ता
अयोध्या। क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह व विधानसभा प्रवासी मधू शर्मा ने साथ महानगर के दीनदयाल वार्ड में पन्ना प्रमुख तथा बूथ समितियों के साथ बैठक की। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ग्राम सभा अंजना में जनचौपाल लगाया। जानकी घाट में बूथ समिति व पन्ना प्रमुख के साथ बैठक की। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पूरा बाजार के खुनवावा, नारायण पुर तथा हरिनारायणपुर में जनचौपाल लगाया।
पन्ना प्रमुख व बूथ समिति की बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने कहा कि बूथ विजय ही चुनाव विजय का मूल मंत्र है। मतदान के दिन में बहुत कम दिन शेष है बूथ के सभी कार्यकर्ता व्यापक स्तर पर जनसम्पर्क में जुट जाएं। परिवार पर्ची, वोटर पर्ची तथा सरकार की योजनाओं के पत्रक लेकर हर घर- हर मतदाता से सम्पर्क करें।
ग्राम सभा नारायणपुर में आयोजित जनसभा में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में सभी को न्याय, सभी के लिए घर, जल, पढ़ाई, दवाई, सुरक्षा व सम्मान के साथ विकसित भारत की गारंटी दी है। संविधान की मजबूती, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मार्ग पर चलते हुए पिछड़ों और अनुसूचित जाति के आरक्षण की रक्षा भी मोदी जी की गारंटी है।
जानकी घाट में बूथ समिति व पन्ना प्रमुख की बैठक में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के पत्रक व मतदाता पर्ची को लेकर कार्यकर्ता हर घर की कुण्डी खटखटाएं। घर-घर संपर्क के दौरान सभी मतदाताओं को भाजपा के संकल्प पत्रों में लिखे मोदी की गारंटी के बारे में समझाएं और उनसे फीडबैक भी लें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि सभी घरों के दरवाजों पर भाजपा का स्टीकर लगाएं और मतदान का मार्जिन बढ़ाने पर भी फोकस करें।
खुनवावा में जनसभा के दौरान दिनेश मिश्र, शम्भूनाथ सिंह दीपू, दीपेन्द्र सिंह, देवता पटेल, राजेश पाठक, दीनदयाल वार्ड में पन्ना प्रमुखों की बैठक में आलोक द्विवेदी, सुबोध चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष त्रिपुरारी, अनुपम पांडेय, शकुंतला गौतम सहित बूथ समिति के पदाधिकारी , पन्ना प्रमुख उपस्थित रहे।