जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस विवाद की सूचना पर पहुंचे पीआरवी जवानों के साथ हाथापाई व मोबाइल लेकर फेंक देने के मामले में हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दिया है । विदित हो कि बीते गुरुवार को जमीनी विवाद में जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के कन्नूपुर गांव निवासी एक पक्ष ने जमीन की विवाद की सूचना दी जिस पर हेड कांस्टेबल बंटेश बहादुर सरोज सब कमांडर मिंटू सिंह यादव व चालक रविंद्र प्रताप सिंह के साथ पहुंचे जहां इन लोगों ने पहुंच कर विपक्षी ओमप्रकाश आदि को समझा बुझा रहे थे, तभी इन लोगों ने हमलावर होते हुए सीयूजी फोन लेकर फेंक दिया जिससे उसका ग्लास टूट गया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई । हेड कांस्टेबल बंटेश बहादुर सरोज की तहरीर पर पुलिस ने ओम प्रकाश व जयप्रकाश के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।