Tuesday, April 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याक्षत्रिय कल्याण परिषद ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

क्षत्रिय कल्याण परिषद ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद अयोध्या के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। गुरुवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ गुप्तार घाट पहुंचकर वहां स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माला पहनाकर पुष्प वर्षा किया।

राजेश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ऐसे वीर योद्धा थे। जिन्होंने अपने देश के लिए बलिदान दिया। वे एक वीर साहसी योद्धा थे। हम सब अपनी आने वाली पीढ़ियों को उनकी जीवनी के बारे में जरूर बताएं। जो इंसान उनकी तरह जी लेगा वह कभी थकेगा नहीं, वह समाज की बुराइयों से लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे संगठन के द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है। जिसका अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर चुके है। इससे पहले भी हम लोग क्षेत्रीय बोर्डिंग, अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कई सालों से महाराणा प्रताप की जयंती मनाते आ रहे हैं। हम सरकार से मांग करते है कि महाराणा प्रताप के प्रतिमा के ऊपर छतरी लगाने का कार्य करें। आज हम लोग ने महाराणा प्रताप की जयंती पर संकल्प लिया है जैसे महाराणा प्रताप की प्रतिमा बनवाकर लगवाई गई है, वैसे ही हमारे संगठन के द्वारा क्षत्रिय भवन निर्माण बनाने का भी कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, दिनेश कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रसून लता सिंह, रिंकू सिंह ,राकेश सिंह सहित तमाम संगठन की पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments