पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर विद्युत पोल पर चढ गया था प्रेमी
अम्बेडकर नगर। प्रेम प्रसंग के मामले में पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर प्रेमी द्वारा विद्युत् पोल पर चढ़ने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विवेचक सहित छः पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। निलंबित पुलिसकर्मी में उपनिरीक्षक अशोक यादव, सिपाही अंकित सैनी, फजले सिद्दीकी, अनिमेष यादव, मोनिका एवं अनीता शामिल हैं। मामले की जॉच क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार को सौंपी गई है। मामला अहिरौली थाना का है। गौरतलब है कि बीते बुधवार को प्रेम प्रसंग के एक मामले थाने में बैठाया गया युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
प्रेमी का आरोप था कि उसे चार दिन से थाने में बैठाया गया था। वह दरवन झील के निकट विद्युत के हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। युवक द्वारा विद्युत टावर पर चढ़ने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। पुलिस प्रशासन के ऊपर से प्रेमी का विश्वास उठ गया था और मीडिया के समक्ष आकर अपनी आपबीती बताना चाहता था। काफी मान-मनौव्वल करने के बाद फिर भी नहीं माना तो वही मीडिया कर्मियों को देख खंभे से नीचे उतरा और मीडिया कर्मियों के समक्ष अपनी पुलिसिया उत्पीड़न के बारे में सारी बात बताई और युवक ने यह भी बताया कि जबकि लड़की का बयान भी हमारे पक्ष में हुआ था फिर भी हमको चार दिन से थाने में बैठा कर दिमागी रूप से टॉर्चर करते थे और खाना भी न देने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से मांग किया कि दोनों लोगों को एक दूजे का होने से कोई भी ना रोके क्योंकि हम लोग बालिक भी हो चुके हैं और हम लोगों ने शिव बाबा में शादी भी कर ली है।
युवक ने यह भी पुलिस के ऊपर आरोप लगाया कि परिवार के सदस्यों को थाने लाकर उनके साथ पुलिसिया उत्पीड़न भी खूब किया गया जो कि अब हम इस तरह का उत्पीड़न नहीं चाहते जिससे हमें और हमारे परिवार को मजबूरन कोई कदम उठाना पड़े। पुलिस ने बुधवार की देर शाम प्रेमिका को उसके प्रेमी के साथ घर भेज दिया।