अम्बेडकर नगर। केले के खेत को छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए लगाएं गए खुला तार व उसमें विद्युत प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई। तार लगाने वाले किसान के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। घटना टांडा थानांतर्गत अजमेरी बादशाहपुर गांव का है। अशोक माली उर्फ पप्पू माली, दीपू माली उर्फ शेष माली दोनों सगे भाई हैं दोनों लीज पर खेत लेकर केले की फसल लगा रखी है। फसल की सुरक्षा के लिऐ खेत के किनारे लोहे का नंगा तार लगा कर विद्युत प्रवाहित कर दिया। मंगलवार की देर शाम गांव निवासी पवन कुमार बाजार से घर वापस जा रहा था। किसी कारण से रास्ते के किनारे स्थित केले के खेत के पास गया और विद्युत प्रवाहित तार की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गई। पवन कुमार की मौत होने की ख़बर पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई रंगत लाल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि आरोपी किसान अशोक कुमार माली और दीपू माली के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।