जलालपुर, अंबेडकर नगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र मे पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरी की घटनाये थमने का नाम नही ले रही है। इसी बीच पुनः बीती रात चोरों ने बेटी की निकाह की तैयारियों मे जुटे परिवार के घर में नकब लगाकर हजारो रुपये की नकदी समेत आभूषण चुराकर फरार हो गये। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है। घटना मंगलवार की रात की है।
कटघर मूसा गांव निवासिनी विधवा हसीना खातून ने अपनी दोनों बेटियों के साथ खाना पीना खाकर सो रही थी। इसी बीच रात में किसी समय चोर घर की दीवाल में नकब लगाकर कमरे में घुस गएऔर कमरे के अंदर ट्रंक में रखा बिटिया के शादी का जेवरात जिसमें दो अदद पायल, सोने की अंगूठी, झुमका और नाक की कील समेत दस हजार रुपये नगद और छोटी बेटी के गुल्लक में रखा करीब सात हजार रुपया पार कर दिया। चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद घर के बाहर खेत में बैग में रखा कपड़ा फेंक दिया। सुबह होने पर इसकी जानकारी जब हुई तो वह सन्न रह गई। वहीं नौ माह पूर्व उनके पति की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। बड़ा बेटा बशीर मुंबई में रहकर लेबर का काम करता है। इसी वर्ष नवम्बर माह में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी।
पीड़िता का कहना है की चोरी से उनका लगभग 80 हज़ार रुपए का नुकसान हुआ है। क्षेत्र मे लगातार हो चोरी की घटनाओं से लोग आहत है इससे पूर्व भी कई चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है परन्तु आजतक उन घटनाओं का खुलासा करने मे पुलिस नाकाम रही है जिससे लोग दहशत मे है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया तहरीर मिली है और जांच की जा रही है।