अंबेडकर नगर। जय राम वर्मा बालिका इंटर कॉलेज को इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन सर्टिफिकेट मिलने पर कालेज के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त की है। गौरतलब है कि इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन द्वारा कंपनी या संस्था की हर बिंदु पर जॉच की जाती है फिर जब प्रमाणित होता है की ये कंपनी या संस्था सही तरीके से चल रही है तब आईएसओ संस्था द्वारा ये प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। यह गैर सरकारी विश्व व्यापी संगठन है। कालेज की प्रधानाचार्य कमला देवी वर्मा ने बताया कि कालेज की स्थापना सन् 1997 मंशा राम वर्मा द्वारा किया गया था, स्थापना के बाद से ही यह कालेज शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उन्नति करता गया। आई एस ओ प्रमाण पत्र मिलने पर कालेज के शिक्षक सुनील कुमार,विवेक,विमल कुमार, सदाराम,मंगल,कुमकुम,संगीता, शर्मिला,मंजुला सहित अन्य शिक्षक ने प्रसन्नता व्यक्त की है।