आलापुर अंबेडकर नगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित विद्यालय में मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मालूम हो ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित कालेज के परिसर में आयोजित किया प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ श्रीकान्त मिश्र ने किया। संचालन विद्यालय के प्रवंधक रमेशचन्द्र गुप्ता ने किया। विद्यालय के संरक्षक लालमणि गोंड की उपस्थित मे प्रधानाचार्या सीमा गुप्ता, डा श्रीकान्त मिश्र एवं प्रबंधक रमेशचन्द्र गुप्ता के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले में आठवां स्थान हासिल करने वाले छात्र अमन गुप्ता, रिया गुप्ता, नेहा मद्धेशिया, निधि यादव, सरस्वती सोनी, निशा सोनी, पवन कुमार, साक्षी सिंह, प्रेमलता कुमारी, अंतिमा निषाद को मेडल, पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हाईस्कूल परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया जिसमें रानी गुप्ता, सूर्यप्रकाश गुप्ता, अमन यादव, प्रज्ञा प्रजापति, शैलजा कुमारी, आदर्श सिंह, अनुराग प्रजापति, अंतिमा यादव, सलोनी मद्धेशिया,अर्पित यादव को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मानित किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ श्रीकान्त मिश्र ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों से कहा कि निष्ठा व लगन से आगे भी अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करें । प्रबन्धक रमेशचंद्र गुप्ता ने कहा कि जीवन में हर चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए सफलता आवश्य हासिल होगी। विद्यालय के संरक्षक लालमणि गोंड ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वचन एवं शुभकामना दिया तथा विद्यालय के छात्र विनायक गुप्ता के नवोदय विद्यालय में चयनित होने पर मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।मौके पर शिक्षक विभय राज उपाध्याय, दिलशाद, संध्या, सीमा सहित सभी शिक्षक शिक्षकाए एवं अभिभावक मौजूद रहे ।