अयोध्या । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के कई विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साहबदीन राम सीताराम बालिका इंटर कालेज अमानीगंज में छात्र-छात्राओं को मतदान के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। उनको प्रेरित किया गया कि अपने घर व आसपास के मतदाताओं को आगामी 20 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। असमर्थ, दिव्यांग, बुजुर्ग आदि व्यक्तियों को मतदेय स्थल तक ले जायें। इसी क्रम में श्रीराम वल्लभ भगवंत विद्यापीठ ड्योढ़ी अयोध्या के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रधानाचार्य डा0 रामकृष्ण पांडेय के नेतृत्व में रैली निकालकर ड्योढ़ी बाजार एवं स्थानीय ग्राम पंचायतों में घर-घर सम्पर्क कर लोगों को जागरूक किया गया।
प्रभारी अधिकारी स्वीप सीडीओ ऋषिराज ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत कराने के लिए जनपद स्तर पर विभिन्न विद्यालयों एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा विभिन्न माध्यम पोस्टर मेकिंग, रैली, पेंटिंग, रंगोली, वॉल पेंटिंग, घर-घर सम्पर्क अभियान, श्लोगन शपथ समारोह आदि माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदेय स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट का भी व्यवस्था करायी जा रही है, जिसमें मतदाता मतदान करने के पश्चात अपनी फोटो क्लिक कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व सीडीओ ऋषिराज सहित ने सभी से मतदान करने की अपील की है।