अम्बेडकर नगर। विश्व श्रमिक दिवस पर स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के विद्यार्थियों व शिक्षकों सहित पूरे स्टाफ ने नगर पंचायत राजेसुलतानपुर के विभिन्न मार्गों पर निःशुल्क प्याऊँ लगाते हुए वृहद स्तर पर सड़क सुरक्षा व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।जिसकी पूरे क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है।
ज्ञातव्य है कि शिक्षण-अधिगम में जिले में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले उक्त कॉलेज द्वारा सदैव विभिन्न सामाजिक व पाठ्येत्तर क्रियाकलापों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया जाता रहा है।जिसके ही क्रम में विगत दिवस शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु बाइक रैली के आयोजन के पश्चात आज निःशुल्क प्याऊँ लगाते हुए आम राहगीरों को रूह आब्जा व नींबू मिश्रित शर्बत पिलाते हुए आगामी 25 मई को सर्वप्रथम मतदान और उसके बाद अन्य आवश्यक कार्यों को करने हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान के महत्त्वों को समझाया गया।इसीक्रम में बाइक तथा चौपहिया सवारों को हेलमेट और सुरक्षा बेल्ट लगाने हेतु भी जागरूक किया गया।
आज आयोजित मतदाता जागरूकता के अनूठे कार्यक्रम के बाबत प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर समाजसेवा व राष्ट्रीय कर्तव्यों को पूर्णतः विकसित करने व आमजनों को जागरूक करने हेतु ऐसे कार्यक्रम विद्यालय समय समय पर आयोजित करता रहता है।जिसमें पूरे स्टाफ सहित सभी विद्यार्थियों की मनोयोगपूर्वक प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाती है।
निःशुल्क प्याऊँ कार्यक्रम में रासेयो के स्वयंसेवियों के साथ अन्य विद्यार्थियों व विद्यालय के शिक्षकों तथा अन्य कार्मिकों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।