◆ बाइक चालक सहित टेंपो मे सवार अधा दर्जन यात्री घायल
जलालपुर अंबेडकर नगर। उड़न दस्ता द्वारा की जा रही चेकिंग को बाइक सवार ने सामान्य चेकिंग समझकर भागने की फिराक में सामने से आ रहे टेंपो में भीड़ गया, जिससे टेंपो पलट गया । टेंपो में बैठे जहां सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई वही बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत को देखते हुए मौजूद लोगों द्वारा स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया । मामला कटका थाना क्षेत्र के अमोला गांव के पास मंगलवार दोपहर के बाद घटित हुई। जानकारी के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र के इन्दई पुर गांव निवासी अरविंद कुमार रफीगंज की तरफ से बाइक लेकर जा रहा था जब यह अमोला के पास पहुंचा तो वहां उड़न दस्ता टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसको अरविंद कुमार ने सामान्य चेकिंग अभियान समझकर और चेकिंग से बचने के लिए भागने का प्रयास करने लगा तो सामने से आ रही टेंपो में भिड़ गया जिसकी चलते टेंपो पलट गया टेंपो में बैठे थाना क्षेत्र के अमडी (चंदनपुर) निवासी भोलेंद्र निषाद के परिवार गंभीर रूप से घायल हो गए बाइक चालक को मौजूद लोगों द्वारा उड़न दस्ता टीम के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरा भिजवाया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही टेंपो सवार घायलों को निजी अस्पताल अतरौलिया ले जाया गया टेंपो में बैठे लोग मुंडेरा से चहकारी से होकर लौट रहे थे टेंपो में लगभग आधा दर्जन लोग सवार रहे।