जलालपुर अंबेडकर नगर। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले मे न्यायालय के आदेश कटका पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। प्रकरण कटका थाना क्षेत्र के भियांव (चौरा) गांव के निवासी राजेश कुमार का है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे रिश्तेदार(साढू) शंकर व उनकी पुत्री आराधना निवासी जल्दीपुर थाना कटका के हैं। मेरे पुत्र की बीएसएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर नगद व संदीप कुमार के नाम के खाते में कई किस्तों में तीन लाख रुपए ले लिए। बार बार पूछने पर कि नौकरी कब लगेगी तो विपक्षी गण द्वारा एक पोस्ट ऑफिस का ज्वाइनिंग लेटर व्हाट्सएप के माध्यम से मेरे मोबाइल पर भेज दिया गया। और कहा कि जाकर ज्वॉइन कर लो। मेरे द्वारा पता लगाने पर ज्वाइनिंग लेटर फर्जी निकला। जब मैंने कहा कि हम पुलिस से शिकायत करेंगे तो विपक्षी ने 14 नवंबर 2023 को आराधना के खाते का डेढ़ लाख का चेक दिया तथा बाकी पैसा बाद में देने की बात कही। जब मैंने उक्त चेक को खाते में भुगतान हेतु लगाया तो चेक बाउंस हो गया। जब इसकी शिकायत विपक्षी से की गई तो वह आग बबूला हो कर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि पैसा नहीं देंगे जो करना हो कर लो। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत कटका थाना अध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक से की गई। इसके बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। अंततः पीड़ित ने न्यायालय की शरण लिया जिसके आदेश पर शंकर, आराधना एवं संदीप कुमार के विरुद्ध धारा 406, 419, 420 ,504 ,506 ,138 में दर्ज किया गया है।