बसखारी अंबेडकर नगर। मखदूम अशरफ के अस्थाने पर इलाज के लिए आई जायरीन से गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों के संज्ञान के आने के बाद पुलिस ने मामले से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जेल भेजे गए आरोपियों की रिमांड लेने की कार्रवाई में भी बसखारी पुलिस जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के कैमूर जनपद के सोनहन थाना क्षेत्र की निवासिनी युवती अपने मां के साथ दरगाह में फैज मोहम्मद के यहां किराए का कमरा लेकर अपना इलाज करवा रही थी। कुछ दिनों पहले युवती तथा उसके परिजन फैज मोहम्मद का कमरा छोड़कर दूसरी जगह पर कैमरा लेकर रह रहे थे। आरोप है कि बीते 18 अप्रैल की शाम को युवती की मां समान लेने बाहर गई हुई थी। कि फैज मोहम्मद की पत्नी सलमा ने अपने पति समेत चार अज्ञात लोगों के साथ युवती के साथ जबरदस्ती बारी-बारी से दुराचार करवाया। आरोपियों ने कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता के मां के घर पहुंचने पर पिता ने रो रो कर सारी घटना बताई तो पीड़िता ने बसखारी थाने पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बसखारी पुलिस ने तत्काल मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह व उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा ने आरोपी फैज मोहम्मद व उनकी पत्नी सलमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल व बयान करवाया जा रहा है। अन्य फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।