जलालपुर अंबेडकर नगर। बसपा द्वारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जलालपुर को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पूर्व बसपा द्वारा अंबेडकर नगर लोकसभा से अब्दुल कलाम शाह को प्रत्याशी बनाया गया था जिनका एक सप्ताह पूर्व टिकट काट दिया गया। जिसको लेकर जिले के राजनीतिक गलियारे में काफी हलचल थी, अब यहां का प्रत्याशी कौन होगा। आखिरकार गुरुवार को बसपा द्वारा जलालपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कमर हयात पर विश्वास जताते हुए इस बार लोकसभा के चुनाव में मौका दिया है। कमर हयात वर्ष 2006 में अध्यक्ष पद के लिए चुने गए थे और 2002 में बसपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे लेकिन इनको पराजय का सामना करना पड़ा था, उनकी पत्नी फरजाना खातून 2017 में नगर पालिका अध्यक्ष रही है। बसपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख राम नयन निर्दोष ने कहा कि यह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मंडल कोऑर्डिनेटर भी रह चुके हैं अभी तक इनका दल बदल का इतिहास नहीं रहा है यह बसपा पार्टी में आज तक जमे हुए हैं। कार्यकर्ता व पदाधिकारी उनके टिकट मिलने पर काफी उत्साहित है और हर हाल में लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।