Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यालोकसभा चुनाव प्रत्याशी ऑनलाइन भी कर सकेंगे चुनाव में नामांकन

लोकसभा चुनाव प्रत्याशी ऑनलाइन भी कर सकेंगे चुनाव में नामांकन


अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन पद्वति से नामांकन करने हेतु अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। ऑनलाइन नामांकन हेतु वेब लिंक https://suvidha.eci.gov.in/login उपलब्ध है। ऐसे अभ्यर्थी जो आनलाइन पद्वति से नामांकन करना चाहते है, वे उपरोक्त लिंक के माध्यम से नामांकन पत्र की प्रविष्टि कर सकते है एवं उसका प्रिण्ट निकालकर प्रारूप-1 में रिटर्निंग आफिसर द्वारा निर्गग सूचना में इंगित स्थान पर नामांकन दाखिल कर सकते है। इसी प्रकार शपत्र पत्र भी उक्त लिंक के माध्यम से आनलाइन भर सकते है एवं प्रिण्ट आउट को नोटराइजेशन के पश्चात् रिटर्निंग आफिसर के समक्ष दाखिल कर सकते है। आनलाइन पद्वति से नामांकन भरने के उपरांत जमानत राशि को भी आनलाइन जमा करने का प्रावधान किया गया है। इस हेतु नामांकन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट करने के पश्चात जमानत धनराशि जमा करने हेतु विकल्प पे लिंक दर्शित होगा। जिस पर क्लिक करते हुये आनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। अभ्यर्थी उक्त के अतिरिक्त पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अन्तर्गत नकद रूप से ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमानत धनराशि जमा कर सकते है। इस सम्बंध में सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर उक्त पद्वति को उनके संज्ञान में लाते हुये इस प्रक्रिया का प्रचार प्रसार किया जाय। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह ने दी है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments