अम्बेडकर नगर। टांडा थाने की पुलिस ने वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों के विरुद्ध समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम की धारा 3-1यू पी गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि गैंग लीडर सिकन्दर पुत्र तुलसी राम निवासी सजलपुर थाना सम्मनपुर और सदस्य प्रवीण कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी ग्राम मेवड्डीया उसरपुर थाना सम्मनपुर का वाहन चोरों का एक गैंग है। यह गैंग वाहन चोरी कर उसका नम्बर प्लेट आदि बदल कर उसे बेच कर आर्थिक एवं भौतिक लाभ लेते हैं और इनका क्षेत्र में इतना आतंक है कि इनके विरुद्ध कोई थाने रिपोर्ट दर्ज कराने व गवाही देने का साहस नही करता है। यह कृत्य समाज विरोधी क्रिया कलाप के तहत आता है।इस संबंध में गैंग के सदस्य प्रवीण कुमार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि गैंग लीडर सिकन्दर पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम सजल पुर समरसा थाना ससम्मनपुर को उनके द्वारा हमराही सिपाहियों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेजा गया है।