◆ एक दिन पूर्व शहर जाने के लिए बहन के घर से निकला था युवक
◆ युवक की मौत को आत्महत्या मानकर चल रही पुलिस, शव को भेजा पोस्टमार्टम
मिल्कीपुर, अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत संत बाबा भीखा दास मंदिर परिसर में शनिवार की सुबह पीपल के पेड़ से फंदे के सहारे एक युवक का शव लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या मानकर चल रही है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह 28 वर्षीय ध्रुव चंद्र पुत्र राम मिलन निवासी जैथरी पोस्ट शुजागंज का संत बाबा भीखा दास मंदिर परिसर में पीपल के पेड़ से रस्सी के सहारे शव लटकता मिला। मंदिर परिसर में पेड़ से फंदे के सहारे युवक का शव लटका देखकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी सहित स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष खंडासा विवेक सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर युवक के शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के बड़े भाई जय चंद्र यादव का कहना है कि वह तीन भाई हैं जिनमें मृतक सबसे छोटा व मंद बुद्धि का था। वह अपने हिस्से की भूमि बहन के नाम लिखकर उन्हीं के साथ उनके घर मवई के मोहम्मदपुर गांव में रहता था। युवक शुक्रवार की सुबह बैग लेकर बहन के घर से शहर जाने के लिए निकला था। उसका कहना है कि मृतक द्वारा इससे पूर्व भी दो बार फांसी के फंदे से लटक कर जान देने की कोशिश की गई थी लेकिन ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव किया गया था। फिलहाल युवक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
थानाध्यक्ष खंडासा विवेक सिंह ने बताया कि मृतक ध्रुव चंद्र की मौत के रहस्य का पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उठ सकेगा। फिलहाल पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या मानकर चल रही है।