अंबेडकर नगर। बसपा के प्रत्याशी कलम शाह का बुधवार को सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद जिले में सियासी हलचल के बीच तरह-तरह की चर्चाओं के बीचअंततः विराम लग गया।
अंबेडकर नगर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी के रूप में कलाम शाह अपना चुनाव प्रसार शुरू कर अपनों के बीच पैठ बना ही रहे थे कि अचानक एक ऑडियो सियासत की गलियारे में वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल सी मच गई थी। वायरल ऑडियो ब पूर्व मंत्री व सपा लोकसभा प्रत्याशी द्वारा घनश्याम चंद्र खरवार वा पवन मौर्या को कुछ रुपए देकर टिकट काटे जाने की बात कही जा रही थी। सूत्र बताते हैं कि कलाम शाह के स्थान पर दूसरे प्रत्याशी की घोषणा अतिशीघ्र होगी। कलाम शाह के टिकट काटे जाने के संबंध में जब बसपा पार्टी से जुड़े कुछ लोगों से पूछा गया तो बताया गया की कलाम शाह की पकड़ वोटरों के बीच में नहीं बन पा रही थी और इसी कारण से उनका टिकट ऊपर से ही काट दिया गया