अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल आयोजित होगी। जिसमें 28 विषयों में 1498 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवि के कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीएचडी की प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। 30 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी। इसके लिए परीक्षार्थी 25 अप्रैल से विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के उपरांत परीक्षार्थियों को उनके सही उत्तरों की जॉच करने के लिए विश्वविद्यालय की साइट पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी प्रदर्शित की जायेगी।
कुलसचिव ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता के लिए किसी भी प्रकार के प्रश्नों की विसंगति या अस्पष्टता के मामले में परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के ई-मेल पर प्रासंगिक दस्तावेजों से आपत्ति 1 से 3 मई तक कर सकेंगे। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो0 फर्रू़ख जमाल ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियां की जा रही है। इसमें 28 विषयों में 434 सीटों के लिए कुल 1498 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उक्त आशय की सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है।