बसखारी अंबेडकर नगर। चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे जिले में में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है। उसी क्रम में मंगलवार उप जिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता, खंड विकास अधिकारी बसखारी,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा एवं खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बीआरसीसी बसखारी में स्थित कंपोजिट विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर मतदान को बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कंबोजिट विद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा लोक गीत,नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली के माध्यम से भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता ने मतदाताओ से आगामी 25 मई को जनपद में होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की पहचान है। कार्यक्रम में मौजूद अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार यादव ने कहा कि सशक्त राष्ट्र निर्माण एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। खंड विकास अधिकारी अनुपम सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी के के सिंह ने मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि मतदाताओं के हाथ में ही देश की डोर है। आने वाली 25 मई को मतदान दिवस के रूप में मनाते हुए अधिक से अधिक मतदान करें । इस दौरान बीआरसी बसखारी से जागरूकता रैली उप जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो बसखारी चौराहे तक गई और पुनः बीआरसी बसखारी स्थित कंपोजिट विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। रैली में भारी संख्या में अध्यापकों तथा बच्चों ने प्रतिभा किया।