◆ कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के सपने को कर रही है सरकार
बसखारी अंबेडकर नगर। क्षेत्र में 133 वी अंबेडकर जयंती समारोह पूर्वक मनाने की धूम रही। इस दौरान जहां लोगों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र को सजाकर शोभायात्रा निकाली और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित आनंद बुद्ध बिहार पहुंच कर स्वच्छता अभियान चलाया और नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा भाजपा कैंप कार्यालय पर डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती की एक दूसरे को बधाई दी।
आनंद बुद्ध बिहार मठ की सफाई करने के दौरान ओमकार गुप्ता ने कहा कि शिक्षित बनों, संगठित रहो, संघर्ष करो के साथ स्वच्छता भी बाबा साहब का मूल मंत्र था। जिस पर भारतीय जनता पार्टी और उसके कार्यकर्ता आज काम कर रहे हैं। वंचितों, शोषितों व महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ने वाले, बोधिसत्व भारत रत्न डॉ०भीमराव अम्बेडकर के सपने को आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार साकार कर रही है। वहीं 133वीं जयन्ती के अवसर पर तथागत गौतम बुद्ध , बाबा साहब की प्रतिमा एवं बुद्ध बिहार मठ की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने लोगों से स्वच्छ भारत स्वच्छ,स्वच्छ किछौछा के नारे को साकार करने में सहयोग कर नगर पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की भी आपील की। वहीं क्षेत्र के कई अन्य स्थानों के साथ किछौछा में हीरालाल गौतम,डॉक्टर सोनू ,आशु गौतम, विनोद आदि सहित कई क्षेत्रों में जुलूस निकाला गया।जो किछौछा पुलिस चौकी के बगल स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जुलूस का समापन हुआ। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता भी शामिल रहे। जिनके नेतृत्व में नगर पंचायत के द्वारा जलपान तथा सफाई की सराहनी व्यवस्था की गई थी।वहीं बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, किछौछा चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा, उप निरीक्षक प्रेम बहादुर यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले मौजूद रहे। जयंती को मनाने के लिए बसखारी शुक्ल बाजार सहित कई अन्य स्थानों पर सोमवार को भी शोभायात्रा निकाली जाएगी।