Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरखेल से मानसिक एवं शारीरिक क्षमता के साथ टीमवर्क करने की मिलती...

खेल से मानसिक एवं शारीरिक क्षमता के साथ टीमवर्क करने की मिलती है प्रेरणा -ओमकार गुप्ता


बसखारी अंबेडकर नगर। खेल ऐसी विधा है जो हमें टीम वर्क करने की प्रेरणा के साथ भाईचारे का संदेश देती है।खेल से मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास तो होता ही है साथ ही दिमाग की क्षमता‌ और सामरिकता में वृद्धि भी होती है। उक्त बातें बातौर मुख्य अतिथि टांडा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित शुकुल बाजार में रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने कहीं।

चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने शुकुल बाजार प्रीमियम टेनिस रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान चेयरमैन ने पिच पर पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए शानदार बैटिंग भी की। इससे पहले शुकुल बाजार पहुंचने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता का आयोजन समिति के सदस्यों ने माला पहनकर स्वागत भी किया। इस दौरान सचिन शुक्ला, अजय शुक्ला, दिनेश,अंकित मोदनवाल, पवन जायसवाल, रतन जायसवाल, सूरज गुप्ता, राहुल पांडे, विकास अग्रहरि, अंकित शुक्ला, अमर जीत जयसवाल सहित कई अन्य क्रिकेट आयोजन समिति के सदस्य व क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे। टूर्नामेंट का पहला मैच कौडा़ही -शुकुल बाजार पूर्वी टीमों के बीच खेला गया। जिसमें कौड़ाही की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 17 रन से जीत लिया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments