Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरअपर जिलाधिकारी के चेतावनी के बाद, सार्वजनिक स्थलों पर जलने लगा अलाव

अपर जिलाधिकारी के चेतावनी के बाद, सार्वजनिक स्थलों पर जलने लगा अलाव

जलालपुर, अंबेडकर नगर। आखिरकार अपर जिलाधिकारी की कड़ी चेतावनी के बाद नगर पालिका क्षेत्र में अलाव जलना प्रारंभ हो गया है। बीती देर रात उपजिलाधिकारी समेत तहसील के अन्य अधिकारियों ने अलाव स्थल व रैन बसेरा का निरीक्षण किया जिसमें सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त पाई गई। जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का दिशा निर्देश दिया था परंतु इसके बावजूद भी नगरपालिका क्षेत्र में अलाव नहीं जलाया जा रहा था जबकि नगरपालिका कर्मियों का कहना था कि अलाव कई दिन से जल रहे हैं ऐसे में जब अलाव जलाए जाने की चयनित स्थानों का हकीकत परखी गयी तो कही अलाव जलता हुआ नही पाया गया था।

इस सम्बन्ध मे जब अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार कन्नौजिया से पूछा गया तो उन्होंने सख्त लहजे में नगरपालिका को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अलाव जलता हुआ नहीं पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसको संज्ञान में लेते हैं नगर पालिका द्वारा आनन-फानन में चौराहों पर लकड़ी गिरा कर अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी गई है जिससे अब लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जग गई है।

शनिवार देर रात उप जिला अधिकारी हरिशंकर लाल के साथ तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार व ईओ धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने नगर में जल रहे अलाव स्थल तथा रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया जहां अलाव जलते हुए पाया गया तथा रैन बसेरे में भी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त पाई गई। उप जिलाधिकारी ने बताया कि किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी समय समय से अलाव स्थल व रैन बसेरा का अचानक निरीक्षण किया जाता रहेगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments