जलालपुर अम्बेडकर नगर। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जलालपुर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार के नेतृत्व में भियांव ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और बाबा रामनाथ पीजी कॉलेज के छात्राओं द्वारा भियांव बाज़ार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, छात्राओं द्वारा बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता, जन-जन की है यही पुकार वोट डालना है सबका अधिकार जैसे स्लोगन की तख्तियों को लेकर पूरे बाज़ार में रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने लोगो को आगामी लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र,निष्पक्ष, निडर होकर मतदान करने की अपील किया। साथ ही निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने वाले अराजक तत्वों और मतदान से संबंधित समस्याओं के निदान करने के लिए तत्काल जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर, निर्वाचन अधिकारी अथवा उनके संपर्क नंबरों पर तत्काल सूचित करने की बात कही।
इस अवसर पर भियांव ब्लॉक के बी डी ओ अंजली भारती, ग्राम सचिव जितेंद्र, अरुण, गौरव,रामनाथ पीजी कालेज प्रधानाचार्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम, अंजलि, सुनीता, आशा, रीना, मीणा सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।