बसखारी अंबेडकर नगर । धान क्रय केंद्र बसखारी प्रथम पर बिना टोकन के धान तौल करने से मना करने पर पूर्व प्रधान तथा उनके साथ आए आधा दर्जन लोगों ने केंद्र प्रभारी की जमकर पिटाई कर उसे घायल कर दिया। मामले में पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जनपद के सभी केंद्र प्रभारियों ने एक दिन के लिए धान क्रय केंद्र बंद कर पुलिस अधीक्षक से घटना के संबंध में अवगत करा कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करने का निर्णय लिया है। बताया जाता है कि बीते शनिवार शाम को विकास खंड बसखारी परिसर में साधन सहकारी समिति के केंद्र प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा तौल का समय खत्म होने के बाद बोरों का चट्टा लगा रहे थे।
आरोप है कि पूर्व प्रधान अवधेश यादव उर्फ आल्हा यादव पुत्र राधेश्याम निवासी बजदहियां पाईपुर अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर केंद्र प्रभारी सुरेंद्र वर्मा पर बिना टोकन के ही धान तौल करने के लिए जबरदस्ती दबाव बनाने लगे। केंद्र प्रभारी के मना करने पर आरोप है कि प्रधान तथा उसके साथी ने केंद्र प्रभारी को मारने पीटने लगे।
आरोप यह भी है कि आरोपियों ने मौके पर कार्यालय में रखे अभिलेख को भी फाड़ डाला तथा कुछ साथ उठा ले गए। घायल केंद्र प्रभारी ने अवधेश यादव तथा पांच छह अज्ञात के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। केंद्र प्रभारी से मारपीट के मामले में जनपद के सभी केंद्र प्रभारियों ने रविवार को धान क्रय केंद्र बंद करने का निर्णय लिया है। जिसका नतीजा रहा कि रविवार को सभी केंद्रों पर ताला लटका रहा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी मिश्र ने बताया कि केंद्र प्रभारी के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।