अयोध्या । जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने के दृष्टिगत “अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान“ के तहत सम्पूर्ण जनपद में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत पिछले चुनाव के सापेक्ष मतदान प्रतिशत में और सुधार लाये जाने के दृष्टिगत मतदाताओं से घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है और उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता से लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य अर्थात अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु जागरूक किया जा रहा है और अपील की जा रही है कि मतदाता स्वयं वोट दें और अपने परिवार, सगे सम्बंधियों, मित्रों एवं पड़ोसियों आदि को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
शुक्रवार को विकासखण्ड बीकापुर में एडीओ आईएसवी, एडीओ सहकारिता और ग्रामवासियों के साथ बीडीओ ने ग्राम पंचायत तोरोमाफी सहित अन्य क्षेत्र जहां पिछले चुनाव में बहुत कम मतदान था में विशेष अभियान चलाकर समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी, आशा बहू, वीएलओ द्वारा ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर सर्वे किया गया और सभी से वोट करने की अपील की गयी।
विकास खण्ड मयाबाजार की ग्राम पंचायत केशवपुर, उनियार, पौसरा, देवापुर, बबुआपुर आदि गांवों में स्वीप अभियान अन्तर्गत एस0एच0जी0 की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत मखदूमपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
विकासखण्ड सोहावल के ग्रामसभा पूरेलोध, तहसीनपुर, मुस्तफाबाद, ग्राम पंचायत सरंगापुर, रौनाही, पिलखावा, चिर्रा मोहम्मदपुर में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
विकासखण्ड तारून के ग्राम पंचायत रामदासपुर में खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, बीएमएम, बीएलओ एवं समूह की दीदियों द्वारा घर-घर जाकर के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है।