जलालपुर अम्बेडकर नगर। एक तरफ जहां लोगों को तरह तरह का प्रलोभन देकर फ्रॉड किया जा रहा है वहीं आवास व शौचालय के नाम पर भी ठगी करने का सिलसिला जारी है । जबकि फ्रॉड से बचने के लिए तमाम जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है इसके बावजूद भी लोग लालच में पड़कर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के साहबतारा निवासी विकास के साथ हो रहा था लेकिन जागरूकता के चलते ठगी से बाल बाल बच गया। बुधवार करीब सुबह दस बजे के लगभग इनके मोबाइल नंबर पर 8602260828 से फोन कॉल आता है जो इसे कहता है कि तुम्हारा लैट्रिन और आवास पास हो गया है जिसके लिए तुम 3540 रुपए रजिस्ट्रेशन करने के लिए मेरे स्कैनर पर भेज दो। लेकिन विकास द्वारा स्कैनर पर पैसा ना भेजने की बात कह कर खाता नंबर मांगता रहा अंततः उसने खाता नंबर नहीं दिया जो ठगी करने वाला व्यक्ति लगभग एक घंटे तक मोबाइल पर फोन करके बात करता रहा विकास द्वारा लोगों से समझ बुझकर पैतरा बदल लिया इसके पश्चात उसने पैसा देने से मना कर दिया और फोन काट दिया जिससे वह ठगी का शिकार होते-होते बाल बाल बच गया।