कटेहरी अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के राजेपुर गांव मे गेहूं के खेत मे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से दर्जनों किसानों का करीब 30 बीघा गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्क के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर पहुंची राजस्व की टीम नुकसान का आकलन कर रही है।
अकबरपुर तहसील इलाके के राजेपुर, केवलापुर औरंगनगर के बीच में स्थित कोहरसा के पास मगंलवार की दोपहर गेहूं के खेत में बिजली के शार्ट सर्किट से आग गई। आग लगने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग बुझाने में जुट गए, लेकिन थोड़ी ही देर में आग ने अपना भयानक रूप ले लिया और देखते ही देखते दर्जनों किसानों का करीब 31 बीघा से ज्यादा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
किसानों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर की गाड़ी काफी लेट पहुंची। वहीं, आग लगने की सूचना पर पहुंची राजस्व की टीम आग से हुए नुकसान का आकंलन कर रही हैं। अकबरपुर एसडीएम पवन जायसवाल ने बताया आग लगने से किसानों के गेंहूं के फसल की नुकसान हुआ है। राजस्व की टीम को भेजकर किसानों के हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है।