◆ मध्य प्रदेश के हैं दोनों आरोपी युवक
जलालपुर अम्बेडकर नगर। मुकदमे में कार्रवाई कराने के नाम पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी बनकर पांच हजार रूपए घूस मांगने के प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताते चले की बीते 29 मार्च को मालीपुर थाना क्षेत्र के टुटहवा गांव निवासी धीरेंद्र कुमार यादव ने अपने विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था उसी के एक दिन बाद 30 मार्च को धीरेंद्र यादव की मोबाइल पर फोन आया उसने अपने को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबेडकर नगर में तैनात पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि जो आपने मुकदमा पंजीकृत कराया है उसमें कार्रवाई करवाना चाहते हैं तो ₹5000 दे दीजिए तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट काटा जा सकता है। उसके काल को फ्रॉड समझकर आवेदक ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक के व्हाट्सएप पर किया मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इन आरोपियों के विरुद्ध मालीपुर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया था इसी बीच मालीपुर पुलिस ने दो आरोपियों को थाना क्षेत्र के सुरहूरपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से दो आदत एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सस्पेंद्र यादव निवासी अस्तारी थाना टिहिरिका जिला नेवाड़ी मध्य प्रदेश तथा दूसरे आरोपी ने अपना नाम सुदीप यादव निवासी बारी थाना लिधौरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए जेल के लिए रवाना कर दिया।
उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक शिवकुमार कांस्टेबल चंदन साहनी, संतोष यादव तथा स्वाट टीम अंबेडकर नगर शामिल रहे।