केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित संगोष्ठी किया संबोधित
अयोध्या। रोटरी क्लब द्वारा उन्नयन चतुर्थ जनपद संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि ब्रिटेन को पीछे छोड़ कर भारत विश्व की पांचवीं उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आया है । हमारी सोच है कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।
<span;>उन्होंने कहा कि क्लब रोटरी क्लब पिछले 117 सालों से समाज की सेवा करता रहा है। हम सब कुछ पा चुके हैं। अब भीतर केवल सेवा का ही भाव है मोदी सरकार का मंत्री होने के कारण 1 मिनट का भी चैन नहीं है । जब हमारा नेता 18 से 20 घंटे काम करता है तो हमें इससे प्रेरणा मिलती है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहचान बदलने का काम किया । इससे पहले भारत दूसरे देशों पर निर्भर रहता था । पोलियो की वैक्सीन बनाने में भारत को 30 से 40 साल लग गए। कोविड काल में देश की 140 करोड़ जनता को भोजन के साथ वैक्सीन की व्यवस्था भी की गई। हमारे देश के वैज्ञानिकों ने दो वैक्सीन का निर्माण किया । आज हम जो बिना मास्क के बैठे हैं यह उसी की देन है। इसके साथ में भारत ने 100 देशों को मुफ्त वैक्सीन देकर उनकी मदद करने का काम किया। रशिया युद्ध के बाद दुनिया की अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ा। भारत पर भी इसका असर पड़ा। परंतु भारत इससे तेजी से उभर गया । सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य लोगों का सेवा करना है। इसको लेकर के क्लब के सदस्य अपनी गाढ़ी कमाई को खर्च करते हैं। उनकी यह सोच अभिनंदन है। इस अवसर पर अनिल अग्रवाल, डॉ अजीत सिंह , सरयू नारंग , उत्तम अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, केके श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।