अम्बेडकर नगर। बी.एन. के.बी. पी.जी. कॉलेज, अकबरपुर में बुधवार से पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) रमेश कुमार यादव, काउंसलर (स्काउट) गौरव गोस्वामी व काउंसलर (स्काउट) श्रवण कुमार के मार्गदर्शन में रोवर्स रेंजर्स का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर श्वेता रस्तोगी ने स्काउट ध्वज फहराकर किया और कोर्स को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्रियाकलाप में भी भागीदारी लेने की बात कही ।रोवर्स और रेंजर्स इस योग्य बन जाता है कि विषम से विषम परिस्थितियों में कम से कम संसाधन का प्रयोग करते हुए आनन्दमय जीवन व्यतीत कर सके और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सके। क्योंकि स्काउटिंग से युवाओं में नेतृत्व, आम निर्देशन एवं आत्म नियन्त्रण की क्षमता का विकास होता है। इस तरह के शिविर कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से सामाजिक सौहार्द और नैसर्गिक विकास होता है।बीएड प्रशिक्षुओं को इस कार्यक्रम में सिखाए जाने वाले कला कौशलों को पूर्ण मनोयोग से सीखने के लिए आवाहन किया व इसके माध्यम से देश सेवा व राष्ट्रीयता की भावना से छात्रों को कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के प्रशिक्षकों के द्वारा बी.एड्. प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय ध्वज को बांधने व फहराने का कला कौशल भी सिखाया गया। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता रस्तोगी व विभाग के अन्य शिक्षक डॉ मनोज श्रीवास्तव, श्री आलोक तिवारी, श्री सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉ शशांक मिश्र, डॉ वागीश शुक्ल, मोहम्मद दानिश जी व सतीश जी उपस्थित रहे।